top of page

EMRS ESSE Exam City 2025

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) ने EMRS स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम ESSE 2025 के ज़रिए एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS) में 7267 वैकेंसी के लिए प्रिंसिपल, TGT, PGT, फीमेल स्टाफ नर्स, हॉस्टल वार्डन, अकाउंटेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। टियर-I एग्जाम 13, 14 और 21 दिसंबर 2025 को पूरे देश में नोटिफाइड एग्जाम सेंटर के अनुसार आयोजित किया जाएगा। सभी एलिजिबल कैंडिडेट 28 नवंबर 2025 से EMRS स्टाफ सिलेक्शन एग्जाम (ESSE) 2025 के लिए EMRS के ऑफिशियल पोर्टल nests.tribal.gov.in पर एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।


ree


सारांश

विवरण

जानकारी

भर्ती एजेंसी

राष्ट्रीय शिक्षा समाज फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS)

परीक्षा का नाम

ईएमआरएस स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE) 2025

कुल पद

7267

एग्जाम सिटी स्टेटस

जारी

एग्जाम सिटी जारी तिथि

28 नवंबर 2025

परीक्षा तिथि

13, 14 और 21 दिसंबर 2025

एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

हेल्पलाइन नंबर

011 22240112

हेल्पलाइन ईमेल


नोटिस

EMRS स्टाफ चयन परीक्षा (ESSE) 2025 का एडमिट कार्ड उम्मीदवार द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की जानकारी तथा निर्धारित आवेदन शुल्क प्राप्त होने के आधार पर दिसंबर 2025 महीने में NESTS की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने e-Admit Card में दी गई तिथि, शिफ्ट/समय तथा निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा में उपस्थित होना होगा।

यदि कोई उम्मीदवार वेबसाइट से अपना e-Admit Card डाउनलोड करने में असमर्थ रहता है, तो वह कार्यदिवसों में सुबह 09:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक नीचे दिए गए माध्यमों से संपर्क कर सकता है


सूचना

उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले उनके आवेदन लॉगिन में प्रदर्शित की जाएगी। उस समय उम्मीदवार अपने Login Credentials का उपयोग कर परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं और नोट कर सकते हैं।

वहीं, परीक्षा केंद्र (Exam Centre) से संबंधित विस्तृत जानकारी वाला Admit Card परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले उम्मीदवारों के आवेदन लॉगिन में उपलब्ध कराया जाएगा। उस समय उम्मीदवार अपने पद के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।


एडमिट कार्ड/परीक्षा शहर कैसे डाउनलोड करें

 सबसे पहले राष्ट्रीय शिक्षा समाज फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स (NESTS) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें:nests.tribal.gov.in

होम पेज के बीच में WHAT'S NEW सेक्शन में जाएँ और वहाँ दिए गए Admit Card Download for ESSE - 2025 लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको ईएमआरएस ESSE 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर भेज दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर उम्मीदवार लॉगिन सेक्शन में:

  • अपना Application Number दर्ज करें

  • अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) सही तरीके से भरें

अब पेज पर दिख रहे Security Pin को सही-सही दर्ज करें।

अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।


Download Links


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page