top of page

BSEB Bihar Board 10th, 12th Time Table 2026 Download

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने एकेडमिक ईयर 2026-27 के लिए मैट्रिक (10th) और इंटर (12th) क्लास के एनुअल एग्जाम 2026 के लिए ऑनलाइन टाइम टेबल या एग्जाम प्रोग्राम या रूटीन या डेटशीट जारी कर दी है। 10th और 12th एनुअल एग्जाम 2026 फरवरी 2026 में होंगे, सभी स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com से PDF फाइल में एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।


ree

सारांश

विवरण

जानकारी

बोर्ड का नाम

बिहार स्कूल एग्ज़ामिनेशन बोर्ड (BSEB)

कक्षा

10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर)

टाइम टेबल जारी

29 नवंबर 2025

इंटर परीक्षा तिथि

02 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक

मैट्रिक परीक्षा तिथि

17 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक

शिफ्ट

सुबह और दोपहर दोनों शिफ्ट में परीक्षा होगी (मैट्रिक)

आधिकारिक वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in (टाइम टेबल डाउनलोड लिंक)

Class 12th Time Table Download


ree

Class 10th Time Table Download


ree



नोटिस

  • BSEB ने 29 नवंबर 2025 को Class 10 (मैट्रिक) और Class 12 (इंटर) की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए डेटशीट जारी की।

  • यह डेटशीट PDF में उपलब्ध है, जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • 12वीं की परीक्षा 2 फरवरी 2026 से शुरू होगी, और 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से।


डाउनलोड करने का तरीका

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल की ब्राउज़र में जाएँ और ऑफिसियल साइट खोलें: biharboardonline.bihar.gov.in 

  • होम-पेज पर “Latest Updates / Notifications / Circulars / या “2026 Exam Date Sheet / Time Table” जैसा लिंक देखें।

  • यदि आप कक्षा 10 (Matric) के लिए हैं — तो “Class 10 (Matric) Exam Date Sheet 2026” लिंक पर क्लिक करें। यदि कक्षा 12 (Intermediate) के लिए हैं — “Class 12 (Inter) Time Table 2026” लिंक पर क्लिक करें।

  • क्लिक करते ही PDF फॉर्मेट में डेटशीट खुल जायेगी — जिसमें विषय-वार परीक्षा तिथि, शिफ्ट-समय, निर्देश आदि होंगे।

  • PDF को डाउनलोड (Save) या प्रिंट (Print) कर लें — ताकि भविष्य में आप आसानी से देख सकें।


Time Table Download Links


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page