top of page
Writer's picturesatyaphotostate201

BSEB 10th Dummy Registration Card 2024 Download Link

  • माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, संबंधित छात्र/छात्रा उनके अभिभाव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (सत्र 2023-2024) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र,छात्रा, जिनका ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 8 अक्टूबर 2022 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र/छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड समित्ति की वेबसाईट पर दिनांक 9 जून 2023 से 19 जून 2023 तक अपलोड रहेगा, जहाँ से विद्यालय के प्रधान यूजर आई०्डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।


बिहार बोर्ड 10वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2024 डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी उसमें दी गई सभी डिटेल को अच्छी तरह से चेक कर लें। उसमें अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, धर्म, विषय, फोटो आदि अच्छी तरह जांच लें। यदि आपको अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड में कोई त्रुटि दिखे तो आप अपने स्कूल में जरूर बताएं, जिसके बाद में स्कूल के द्वारा आपके रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कराया जा सकता है।

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये पंजीयन आवेदन के आधार पर छात्र / छात्राओं के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय SMS के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र/ छात्रा स्वयं भी समिति की उक्त से अपना डमी पंजीयन कार्ड निम्नवत्‌ प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं, जो की निचे बताई गयी हैं।


यदि किसी छात्र / छात्रा के BSEB Dummy Registration Card 2023 10th Download में किसी तरह की त्रुटि परिलक्षित होती है, तो दिनांक 19 जून 2023 तक की अवधि में इस Bihar Board Dummy Registration Card 10th 2024 त्रुटि का ऑनलाईन सुधार अपने विद्यालय के प्रधान के माध्यम से करा सकते हैं।


किसी छात्र/ छात्रा के dummy registration card 2023 10th download link में अंकित उनके नाम, माता/पिता के नाम में मात्र लखु स्पेलिंग (i:e A, E, I, K, P), फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि संबंधित त्रुटि का सुधार कराया जा सकता है। छात्र/छात्रा त्रुटि सुधार कराने हेतु अपने हस्ताक्षर के साथ bihar board class 10th dummy registration card 2023 की दो प्रति अपने विद्यालय के प्रधान के पास उपलब्ध करा देंगे।

इसमें से एक प्रति साक्ष्य के रूप में विद्यालय के प्रधान का हस्ताक्षर, मुहर एवं तिथि प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रख लेंगे। दूसरी प्रति विद्यालय के प्रधान के पास संधारित रहेगा। विदित हो कि छात्र/छात्रा के नाम, माता / पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जाएगा। भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि bseb 10th dummy registration card 2024 त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी छात्र/ छात्रा का पूर्ण पहचान बदल दिया गया है, तो उनका पंजीयन रद्द किया जा सकता है। इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही विद्यालय के प्रधान की होगी।



37 views0 comments

Comments


bottom of page