SSC CHSL Admit Card 2025 Download
- VINOD KUMAR
- 3 days ago
- 3 min read
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय (CHSL) परीक्षा 2025 के माध्यम से ग्रुप C के पदों, जैसे लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 3131 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप जारी कर दी है। आयोग ने अधिसूचित परीक्षा के अनुसार, 12 नवंबर 2025 से देश भर में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2025 (टियर-I) आयोजित करने का निर्णय लिया है। सभी पात्र आवेदक CHSL (10+2) परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके 09 नवंबर 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

सारांश
विषय | विवरण |
भर्ती एजेंसी | Staff Selection Commission (SSC) |
परीक्षा का नाम | Combined Higher Secondary Level (CHSL) Examination 2025 |
कुल पद | 3131 |
एडमिट कार्ड स्थिति | जारी |
एडमिट कार्ड जारी तिथि | 09 नवम्बर 2025 |
परीक्षा तिथि | 12 नवम्बर 2025 से |
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक | |
हेल्पलाइन नंबर | 18003093063 |
आधिकारिक सूचना
Combined Higher Secondary Level Examination 2025 के उम्मीदवार 05 नवम्बर 2025 से अपनी परीक्षा शहर (Exam City) की जानकारी आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर उपलब्ध निर्धारित लॉगइन मॉड्यूल के माध्यम से देख सकते हैं।
यदि किसी उम्मीदवार को अपनी परीक्षा-शहर की जानकारी परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले भी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होती है, तो उसे तुरंत संबंधित SSC क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) से संपर्क करना चाहिए और आवेदन जमा करने का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए।
यदि उम्मीदवार समय पर संपर्क नहीं करता है, तो परीक्षा में शामिल होने या किसी भी प्रकार के दावे का अवसर समाप्त हो सकता है।
डाउनलोड करने के सरल चरण
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें: https://ssc.gov.in
होम पेज के बीच में मौजूद Quick Links सेक्शन में जाएँ।
Admit Card टैब पर क्लिक करें और Download E-Admit Card of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2025 विकल्प चुनें।
अब आप SSC CHSL 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
लॉगिन सेक्शन में अपना Registration Number और Password सही-सही भरें।
पेज पर दिख रहे Captcha को सही तरीके से दर्ज करें।
Login बटन पर क्लिक करें।
डैशबोर्ड खुलने पर Download Admit Card बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
परीक्षा दिवस निर्देश
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड सुविधा
एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 3–4 दिन पहले SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी लेकर जाना अनिवार्य है।
2. Aadhaar Authentication न कराने वाले उम्मीदवारों के लिए
जिन उम्मीदवारों ने Aadhaar आधारित प्रमाणीकरण (Aadhaar Authentication) नहीं कराया है, उन्हें परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।
3. परीक्षा केंद्र पर ले जाने अनिवार्य दस्तावेज़एडमिट कार्ड के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य हैं:
(A) दो पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटो
(B) मूल फोटो-ID (दिनांक जन्म के साथ)
नीचे दिए गए किसी एक वैध ID का मूल रूप साथ ले जाएँ:
वोटर ID कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
पासपोर्ट
विश्वविद्यालय/कॉलेज/स्कूल द्वारा जारी ID कार्ड
सरकारी/PSU कर्मचारी पहचान पत्र
Ex-Serviceman Discharge Book (Ministry of Defence द्वारा जारी)
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो-ID
परीक्षा से संबंधित मुख्य निर्देश
Tier-I परीक्षा केवल Objective Type (MCQ) होगी।
प्रश्न अंग्रेज़ी, हिंदी, और आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा चुनी गई अन्य भाषा में उपलब्ध होंगे।
नेगेटिव मार्किंग:
प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाएंगे।
उत्तर देते समय इस बात का ध्यान रखना अनिवार्य है।
Download Links
Download Admit Card | |
Download Exam City Notice | |
Download Notification | |
Official Website |




Comments