top of page
Writer's picturesatyaphotostate201

Search Results for Jharkhand Polytechnic Form 2024 Online Apply – Registration, Dates, Eligibility | Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024

Updated: Feb 27




Jharkhand Polytechnic Form 2024: Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB) के द्वारा Government and Private मान्यता प्राप्त संस्थानों में Academic Session 2024-25 में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए Polytechnic Entrance Competitive Examination (PECE) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। योग्य एवं इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharhand.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2024 के लिए नोटिकेशन को 19 फरवरी को जारी किया। ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक हैं। ऐसे में जो भी पात्र अभ्यार्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते है वह इसकए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।


आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Jharkhand Polytechnic Form 2024 के बारे मे बताएंगे अगर आप भी इस परीक्षा में प्रवेश परीक्षा मे शामिल होना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Jharkhand Polytechnic Form 2024: Overview


Name of Examination Board

Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board (JCECEB)

Examination Name

Polytechnic Entrance Competitive Examination (PECE) 2024

Course

Polytechnic

Session

2024-25

Article Name

Jharkhand Polytechnic Form 2024

Article Category

Admission

Application Start Date

21 February, 2024

Application Last Date

21 March, 2024

Application Mode

Online

Official Website




Jharkhand Polytechnic Online Form 2024 Notification

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को झारखंड के उम्मीदवारों को बहुत बहुत हार्दिक स्वागत करते है आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से Jharkhand Polytechnic Online Form 2024 के बारे मे बताएंगे। आप सभी को बता दे की Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 के लिए आवेदन फ़ॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से भरना होगा।

Read Also:



अगर आप भी इस Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 में भाग लेना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें क्यूंकी इसमे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया है।

Important Dates of Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024


Activities

Dates

Notification Release Date

19 February 2024

Application Start Date

21 February 2024

Application Last Date

21 March 2024

Admit Card Date

03 April 2024

Entrance Exam Date

07 April 2024

Result Date

Notify Soon


Jharkhand Polytechnic Form Date 2024

सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दे ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो गई है और ऑनलाईन


आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक है। ऐसे में जो भी अभ्यार्थी आवेदन करना चाहते है वह Jharkhand Polytechnic Form Date 2024 के भीतर आवेदन कर सकते है।



Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 07 जुलाई 2024 (रविवार) को समय 10.30 AM to 1.00 PM को आयोजित की जाएगी। सभी आवेदक परीक्षा के निर्धारित तिथि पर जाकर अपना परीक्षा को दे।


Jharkhand Polytechnic Eligibility Criteria 2024

अगर आप इस Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 में शामिल होना चाहते है तो  इसकए लिए आपको कुछ जरूरी योग्यताओं को पूर्ण करना होगा। आप नीचे दिए गए योग्यताओं को पूर्ण करके इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक माध्यमिक / 10वीं / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • शैक्षणिक वर्ष 2024 की होने वाले परीक्षा माध्यमिक / 10वीं समकक्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते है लेकिन संस्थान में नामांकन के समय उन्हें उत्तीर्णता प्रमाण पत्र ( Certificate) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


Jharkhand Polytechnic Admission 2024 Age Limit

Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 के लिए आयु सीमा केवल खनन अभियंत्रण शाखा के लिए


न्यूनतम आयु दिनांक 01 जुलाई 2024 तक 17 वर्ष तक होने चाहिए। और अन्य किसी भी शाखा हेतु अधिकतम एवं न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।


Jharkhand Polytechnic Application Form Fees

सभी उम्मीदवार को Jharkhand Polytechnic Application Form 2024 भरते समय आवेदन शुल्क सामान्य (EWS (Economically Weaker Section) सहित) / पिछड़ी जाति 1 / पिछड़ी जाति – II- के उम्मीद्वारों के लिए ₹650/- और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी कोटि की महिला उम्मीदवारों  के लिए ₹325/- है। आप सभी को बता दे की परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (Non-refundable) होगा। परीक्षा शुल्क पर भुगतान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा।




Category

Application Fees

General/ EWS/ BC- I & II

₹650

SC/ ST & All Female

₹325

PWD

₹00

Payment Mode

Online (Through Debit Card, Credit Card, UPI and Net Banking

Jharkhand Polytechnic Exam Pattern 2024

पोलिटेकनिक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा OMR Based (Offline mode) में आयोजित की जायेगी। Jharkhand Polytechnic Entrance Exam के प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice) प्रकार की होगी तथा प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेंगे।

  • Exam Type: OMR Based (Offline mode)

  • Questions Type: Multiple Choice Questions (MCQ)

  • Language: Hindi and English


Required Documents for Jharkhand Polytechnic Admission 2024

आप जब Jharkhand Polytechnic Admission 2024 Form भरेंगे तब आपको इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। आप नीचे दिए गए सभी Required Documents की पूर्ति करके इसके लिए आवेदन कर सकते है।

  • Candidate Class 10th Marksheet/ Certificate

  • Higher Education Certificate

  • Aadhar Card

  • Passport Size Photo

  • Caste Certificate

  • Signature

  • Mobile Number

  • Active Email Id, etcl


How to fill and Apply Jharkhand Polytechnic Form 2024?

अगर आप इस Jharkhand Polytechnic Form 2024 Apply Online करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए आवेदन कर सकते है। Apply Online करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया  है।

  • Jharkhand Polytechnic Application Form 2024 भरने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा, जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिए गया है।


  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आपको Click Here for All Online Application Submission- JCECEB 2024 का विकल्प मिलेगा जिसपर आप क्लिक कर देंगे।


  • क्लिक करने के बाद आपके सामने LIST OF ALL COMPETITIVE EXAMINATIONS – 2024 आ जाएगा, जिसमे से आप Polytechnic Entrance Competitive Examination-2024 का विकल्प को चुन लेंगे।


  • उसके बाद आप PECE – 2024 का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे से आप Apply Online के विकल्प पर क्लिक कर देंगे।


  • अब आपके सामने Registration Form आ जाएगा। अब आप इसमे मांगे गए सभी जानकारी को भर कर Submit कर देंगे।


  • सबमिट करने के बाद आप प्राप्त User Id and Password का उपयोग करके PECE – 2024 के पेज पर आकर Applicant Login के ऑप्शन पर क्लिक करके Login कर लेंगे।

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Applications Form आ जाएगा, जिसमें मांगे गए सभी जानकारी को आप सही सही ध्यान पूर्वक भर लेंगे

  • सभी जानकारी को भरने के बाद आप Document Upload कर देंगे।

  • उसके बाद आप भरे हुए सभी जानकारी को एक बार मिल लेंगे। सभी जानकारी सही पाएं जाने पर आप अपने श्रेणी अनुसार Application Fees का भुगतान कर देंगे।

  • उसके बाद आप Submit के बटन पर क्लिक करके आवेदन को सफल कर लेंगे।

  • अंत में आप आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट आवश्य ले लेंगे।


Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को Jharkhand Polytechnic Form 2024 के बारे में पूरी जानकारी को सही सही और विस्तार से आप सभी उम्मीदवारों के साथ साझा किए है अगर आप भी Jharkhand Polytechnic Entrance Exam 2024 में शामिल होना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके  इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अगर आपको आज के यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और आपके पास इस लेख से संबधित कोई प्रश्न हो तो आप हमसे नीचे के कॉमेंट सेक्शन मे अपने सवालों का जवाब पूछ सकते है।


Important Link


Apply Online

Applicant Login

Official Notification

Official Website




9 views0 comments

Recent Posts

See All

DCECE Bihar Polytechnic Para Medical Seat Allotment 2024

BCECE बोर्ड सभी अधिसूचित सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए DCECE (PM/PMM) या बिहार पॉलिटेक्निक पैरा मेडिकल काउंसलिंग 2024 का पहला...

Comments


bottom of page