top of page

LNMU Provisional Merit List OUT

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के तहत 4 वर्षीय कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-29 में स्नातक (UG) पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन पहली प्रोविजनल मेरिट सूची या पहली चयन सूची और कट ऑफ जारी कर दी है। सभी पात्र उम्मीदवार UG प्रवेश सत्र 2025-29 के लिए 24 जून 2025 से LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर प्रोविजनल मेरिट सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।


🔔 आवश्यक सूचना 🔔

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-2029 नामांकन के लिए जो छात्र एवं छात्राओं आवेदन किए थे उनका प्रोविजनल लिस्ट विश्वविद्यालय के तरफ से जारी कर दिया गया प्रोविजनल लिस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।:-👇


प्रोविजनल लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर होना अनिवार्य है।


स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए प्रोविजनल लिस्ट जारी कर दिया गया है यदि प्रोविजनल लिस्ट में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो Major विषय छोड़ कर सभी चीज आज दिनांक 24-06-2025 से 25-06-2025 तक ऑनलाइन सुधार कर सकते है नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची लिस्ट दिनांक 02-07-2025 को जारी किया जाएगा प्रथम चयन सूची के आधार पर चयनित छात्र छत्राओ अपने आवंटित कॉलेजों में दिनांक 04-07-2025 से 14-07-2025 तक नामांकन कराएंगे।

Summary

University Name

Lalit Narayan Mithila University

Academic Session

2025-29

Course

Under Graduate (UG)

Course Duration

04 Year

Provisional Merit List Status

Released

LNMU Provisional Merit List Release Date

24 June 2025

Admission Date On 1st Merit

04 July 2025 to 14 July 2025

LNMU Merit List Download Link

Helpline Number

Helpline Email

एलएनएमयू यूजी एडमिशन 2025 चयन प्रक्रिया


मेरिट लिस्ट इंटरमीडिएट के अंकों, आरक्षण और आपके द्वारा चुने गए कॉलेज के आधार पर तैयार की जाएगी। यह संभव है कि आपका नाम चयन सूची में आपकी पसंद के किसी भी कॉलेज में न हो। उस स्थिति में आपका नाम उस विशेष विषय में सीटों की उपलब्धता के अनुसार विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज में चुना जा सकता है।


एलएनएमयू मेरिट लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें


ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025-29 मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण हैं, जैसा कि नीचे वर्णित है:


सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फोन ब्राउज़र में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) की आधिकारिक वेबसाइट https://lnmu.ac.in खोलें।


होम पेज के बीच में लेटेस्ट न्यूज़, अनाउंसमेंट, सर्कुलर आदि सेक्शन में दिए गए लिंक "LNMU UG एडमिशन 2025-29 प्रथम चयन सूची डाउनलोड करें" पर क्लिक करें


आपको ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन सत्र 2025-29 के एडमिशन पोर्टल पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।


और साथ ही आप यूनिवर्सिटी होम पेज पर पीडीएफ में चयन सूची / मेरिट सूची और कट ऑफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं।


सीट आवंटन पत्र के लिए छात्र लॉगिन पोर्टल में अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड सही से दर्ज करें।


अंत में अपने कॉलेज सीट आवंटन पत्र को डाउनलोड करने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें और अब आप भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।


Download Links

Download Provisional Merit List

Candidate Login

Download Provisional Merit List Notice

Download Notification

Official Website


 
 
 

Recent Posts

See All
Bihar Board 10th, 12th Dummy Registration Card 2026 OUT

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं कक्षा) और इंटर (12वीं कक्षा) की वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन डमी रजिस्ट्रेशन...

 
 
 
Bihar BEd Merit List 2025- OUT

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए दो वर्षीय नियमित पाठ्यक्रम के लिए बिहार बीएड...

 
 
 

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page