LNMU PG Selection Letter OUT
- VINOD KUMAR

- Nov 11, 2024
- 3 min read

नमस्कार साथियो, यदि आपने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से पीजी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने LNMU PG Merit List 2024 जारी करने वाली है। सभी विद्यार्थी इस मेरिट लिस्ट को कैसे देख सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में आसान और स्पष्ट भाषा में दी गई है। इसलिए, इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके। लेख के अंत में महत्वपूर्ण लिंक भी दिए गए हैं, जहां से आप आसानी से अपनी LNMU PG Merit List 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
LNMU PG Merit List 2024 Summary
विषयः-स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र (2024-26) में नामांकन के संबंध में।
उपरोक्त विषय के संदर्भ में सूचित करना है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2024-26 में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर जारी कर दी गयी है। छात्र/छात्रा अपना चयन-पत्र (Selection letter) विश्वविद्यालय के वेबसाईट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड (User ID and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि द्वितीय चयन सूची से दिनांकः- 13.11.2024 से 16.11.2024 तक छात्र/छात्राओं का आवंटित विभाग / महाविद्यालय में आवश्यक प्रमाण-पत्र के जाँचोपरान्त नामांकन सुनिश्चित किया जाय। नामांकन के लिए आवश्यक अहर्ता संबंधित विभागीय पत्र पत्रांक छा०क०- 91/24 दिनांक
04.10.2024 की सभी शर्ते यथावत् रहेगी।
एलएनएमयू पीजी मेरिट लिस्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश 2024-26 मेरिट सूची को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित सरल चरण हैं, जैसा कि नीचे वर्णित है:
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फोन ब्राउज़र में LNMU की आधिकारिक वेबसाइट https://lnmu.ac.in खोलें।
होम पेज के बीच में लेटेस्ट न्यूज़, अनाउंसमेंट, सर्कुलर आदि सेक्शन में दिए गए लिंक "LNMU PG एडमिशन 2024-26 प्रोविजनल लिस्ट डाउनलोड करें" पर क्लिक करें
आपको ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश सत्र 2024-25 के प्रवेश पोर्टल पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
और साथ ही आप विश्वविद्यालय के होम पेज पर पीडीएफ में चयन सूची / मेरिट सूची और कट ऑफ सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
सीट आवंटन पत्र के लिए छात्र लॉगिन पोर्टल में अपना आवेदन आईडी और पासवर्ड सही ढंग से दर्ज करें।
अंत में अपने कॉलेज सीट आवंटन पत्र को डाउनलोड करने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें। आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या भविष्य के संदर्भों के लिए एक डाउनलोड कॉपी ले सकते हैं।
📍आवश्यक सूचना📍
💁पीजी में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक कागजात:-👇
👉 काॅमन Application फार्म (CAF)
👉 चयन सूची (सेलेकशन लेटर)
👉 मैट्रिक तथा स्नातक मार्कशीट छाया- प्रति
👉 महाविद्यालय परित्याग पत्र (CLC)
👉 पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
👉 जाति प्रमाण पत्र जहां लागू हो
👉 आधार कार्ड छाया- प्रति.
LNMU PG Merit List 2024 Download Links




Comments