top of page

Bihar DElEd Entrance Exam 2026

Updated: 2 days ago

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) एडमिशन सेशन 2026-28 के लिए दो साल के टीचर एजुकेशन प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इनवाइट कर रहा है। सभी एलिजिबल और इंटरेस्टेड मेल और फीमेल कैंडिडेट बिहार DElEd एंट्रेंस एग्जाम 2026 के लिए 11 दिसंबर 2025 से एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 09 जनवरी 2026 तक BSEB DElEd की ऑफिशियल वेबसाइट bsebdeled.com पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।


ree


महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरण

तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि

11-12-2025

आवेदन की अंतिम तिथि

09-01-2026

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि

09-01-2026

आयु सीमा

विवरण

आयु

आयु गणना की तिथि

01-01-2026

न्यूनतम आयु

17 वर्ष

आयु में छूट

आयु में छूट संबंधी जानकारी के लिए अधिसूचना देखें

आवेदन शुल्क

वर्ग

शुल्क

सामान्य / EWS / BC / EBC

₹960/-

SC / ST / दिव्यांग

₹760/-

पात्रता

योग्यता / शर्त

विवरण

शैक्षणिक योग्यता

उच्च माध्यमिक (+2) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण

उपस्थित अभ्यर्थी

वर्ष 2025 में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र हैं

अंक में छूट

SC, ST एवं PWD वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट

आयु सीमा

सभी वर्गों के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष (01 जनवरी 2026 के अनुसार)

दस्तावेजों की सूची

  1. हाल ही का रंगीन स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो(आकार: 20 KB से 100 KB, माप: 4.5 सेमी × 3.5 सेमी)

  2. स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर(आकार: 10 KB से 50 KB)

  3. मैट्रिक (10वीं) का प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र(जन्म तिथि के प्रमाण हेतु)

  4. इंटरमीडिएट (12वीं) का प्रमाण-पत्र एवं अंक पत्र

  5. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC / ST) अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र

  6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग (EBC / BC) अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी नवीनतम नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र

  7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र

  8. दिव्यांगता प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)

  9. बिहार राज्य के अभ्यर्थियों के लिए आवासीय प्रमाण-पत्र

हेल्प डेस्क जानकारी

  • हेल्पलाइन समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

  • हेल्पलाइन नंबर: 7903859788

  • ईमेल आईडी: deledhelpdesk1@gmail.com


Apply Online Links


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page