top of page

JNVST Admit Card 2026

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) के लिए एकेडमिक सेशन 2026-27 में क्लास 6 में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2026 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। समर बाउंड एग्जाम 13 दिसंबर 2025 को पूरे देश में समिति द्वारा बताए गए एग्जाम सेंटर के अनुसार आयोजित किया जाएगा। सभी एलिजिबल स्टूडेंट्स 17 नवंबर 2025 से JNVST की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2026 के लिए अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।


ree

सारांश

विषय

विवरण

परीक्षा प्राधिकरण

नवोदय विद्यालय समिति (NVS)

परीक्षा का नाम

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026

प्रवेश सत्र

2026-27

कक्षा

कक्षा 6

कुल विद्यालय

654

प्रवेश पत्र स्थिति

समर बाउंड प्रवेश पत्र जारी

प्रवेश पत्र जारी तिथि

17 नवंबर 2025

परीक्षा तिथि

13 दिसंबर 2025

प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक

हेल्पलाइन नंबर

0120-2975754

एडमिट कार्ड

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026 के प्रवेश पत्र (Admit Card) नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा निर्धारित तिथि 17 नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

उम्मीदवार या अभिभावक आवेदन पोर्टल — www.navodaya.gov.in — पर जाकर अपना प्रवेश पत्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण:

  • पंजीकरण संख्या (Registration Number)

  • जन्म तिथि (Date of Birth)


परीक्षा विवरण

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2026 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु समर बाउंड परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को देशभर में किया जाएगा।

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) द्वारा निर्धारित एवं अधिसूचित परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी।


 डाउनलोड करें

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट खोलें:👉 https://navodaya.gov.in

  • होम पेज के मध्य भाग में Important Links सेक्शन के अंदर दिए गए लिंक पर क्लिक करें:"The admit card for class VI JNVST (Summer Bound) 2026 has been released. Click here to download the admit cards."

  • लिंक पर क्लिक करते ही आप JNVST 2026 Admit Card डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।

  • Student Login सेक्शन में अपना

    • पंजीकरण संख्या (Registration Number)

    • जन्म तिथि (Date of Birth)सही-सही दर्ज करें।

  • इसके बाद पेज पर दिखाई देने वाला कैप्चा कोड ध्यानपूर्वक भरें।

  • अब Sign In बटन पर क्लिक करें।इससे आपका प्रवेश पत्र (Admit Card) NVS सर्वर से प्राप्त हो जाएगा।

  • अंत में आप अपने एडमिट कार्ड को

    • PDF रूप में डाउनलोड, या

    • प्रिंट आउटनिकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।


परीक्षा पैटर्न

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 11:30 AM से 01:30 PM तक कुल 2 घंटे की होगी। परीक्षा में कुल 3 सेक्शन होंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे।पूरी परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके कुल 100 अंक होंगे।

परीक्षा का प्रकार

प्रश्नों की संख्या

अंक

समय अवधि

मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT)

40

50

60 मिनट

अरिथमेटिक टेस्ट

20

25

30 मिनट

लैंग्वेज टेस्ट

20

25

30 मिनट

कुल

80

100

2 घंटे

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सभी तीनों सेक्शन एक ही टेस्ट बुकलेट में दिए जाएंगे।

  • दिव्यांग (Differently-Abled) छात्रों के लिए 40 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे।

  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी


Download Links


Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page