Download Admit Card Semester-II Session-2024-28,Exa
- VINOD KUMAR
- Aug 18
- 2 min read
यूजी द्वितीय सेमेस्टर सेशन 2024-28 का एडमिट कार्ड जारी
नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
💫महत्वपूर्ण बातें एवं जानकारी
> विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है एडमिट कार्ड डाउनलोड कर के कॉलेज से सिग्नेचर मोहर करवा लेंगे
> जिन परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में अगर उनका फोटो या सिग्नेचर अपडेट शो नहीं कर रहा है तो उनको घबराने की बात नहीं है एक अलग से पासपोर्ट साइज फोटो चिपका लेंगे और हस्ताक्षर /साइन एडमिट कार्ड पर करके मोहर अवश्य करवा लेंगे
> आपको बता दें कि आपका एग्जाम विश्वविद्यालय के दिए हुए, नोटिस के अनुसार होगा....!
स्नातक द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा तिथि में आंशिक बदलाव
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2024-28) की परीक्षाओं के कार्यक्रम में आंशिक परिवर्तन किया है विश्वविद्यालय ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए 19 अगस्त एवं 23 अगस्त 2025 को होने वाली दोनों पालियों की परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी है।
नई तिथियाँ इस प्रकार हैं –
> 19 अगस्त 2025 की परीक्षा अब 8 सितंबर 2025 को होगी।
> 23 अगस्त 2025 की परीक्षा अब 9 सितंबर 2025 को होगी।
📌 विशेष ध्यान दें –
> एडमिट कार्ड में अभी पुरानी तिथियाँ अंकित हैं। इस कारण छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
> परीक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा नई घोषित तिथियों पर ही आयोजित की जाएगी।
> केवल उपरोक्त दो ही तिथियों में बदलाव किया गया है। बाकी सभी परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
> परीक्षा का समय और केन्द्र वही रहेगा, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
> छात्रों से अनुरोध है कि वे विश्वविद्यालय द्वारा जारी इस आधिकारिक सूचना को ही मानें और बिना किसी भ्रम के अपनी तैयारी जारी रखें।
Download Links
Download Admit Card | |
Download Time Table | |
Official Website |

Comments