BSEB Inter Dummy Registration Card 2023-Released
- satyaphotostate201
- Jul 31, 2022
- 1 min read

आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 (सत्र 2022-2023) में सम्मिलित होने वाले वैसे छात्र/छात्रा, जिनका ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन एवं शुल्क दिनांक 30.10.2021 तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा भरा गया है, उन छात्र/छात्राओं का डमी पंजीयन कार्ड (Dummy Registration Card) समिति की वेबसाईट ssonline.biharboardonline.com पर दिनांक 27.07.2022 से 04.08.2022 तक अपलोड रहेगा |
How To Download BSEB Inter Dummy Registration Card
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन भरे गये सूचीकरण आवेदन के आधार पर छात्र / छात्राओं | के रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी इस आशय की सूचना SMS (Message) के माध्यम से भेजी जा रही है, ताकि छात्र / छात्रा स्वयं भी समिति की उक्त वेबसाईट से अपना डमी सूचीकरण कार्ड निम्नवत् प्रक्रिया के तहत डाउनलोड कर सकते हैं |
वेब ब्राउजर के Address Bar में ssonline.biharboardonline.com टाईप कर Enter करेंगे -
वेब पेज पर मौजूद Click Here to Download Dummy Registration Card लिंक पर Click करेंगे।
तत्पश्चात् वेबसाईट का पेज खुलेगा, जहाँ पर छात्र / छात्रा अपना +2 विद्यालय / महाविद्यालय कोड, नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि प्रविष्ट कर Submit Button पर Click करेंगे।
इसके बाद छात्र / छात्रा का Dummy Registration Card दिखेगा जिसे कम्प्यूटर / मोबाईल में Download किया जा सकता है।
Download Dummy Registration Card (By Student)
Download Dummy Registration Card (By Principal)
Download Dummy Registration Card Notification
Official Website
Comentarios