BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024: क्या आप भी बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के तहत भर्ती विज्ञापन के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस लेख को पढ़ना होगा।
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 : Overview
Name Of The Commission | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Version | 3.0 |
Who Can Apply | All India Applicants Can Apply |
No. Of Vacancies | 87,000 Vacancies (Expected) |
Online Application Starts From | 10th February, 2024 |
Online Application Ends On | 23rd February, 2024 |
Official Website |
शिक्षको की भर्ती, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 Notification?
अपने इस लेख मे हम,आप सभी युवाओं सहित शिक्षक की नौकरी पाने की चाहत रखने वाले आप सभी उम्मीदवारों का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 को लेकर तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 – आवेदन सहित परीक्षा की तिथियां हुई जारी?
● हमारे सभी उम्मीदवार व आवेदक जो कि, बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के तहत आवेदन करना चाहते है वे 10 फरवरी, 2024 से लेकर 23 फरवरी,2024 ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है ।
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 – जाने क्या है BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी ने?
● " एससी – एसटी अधियाचना बाद मे आने के चलते उसे शिक्षा विभाग की वैकेंसी के साथ ही जोड़ दिया गया था च्ंकि सप्लीमैंट्री का रिजल्ट नहीं आ रहा है इसीलिए एससी – एसटी विभाग का भी नहीं आयेगा। ईबीसी बीसी वेलफेयर सप्लीमैंट्री का रिजल्ट आ गया है तो अब टीआरई 2.0 की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अगस्त मे टीआरई 4.0 होगा। इससे पहले मार्च मे टीआरई 3.0 होगा। चूंकि सप्लीमैंट्री रिजल्ट नहीं जारी किया जा रहा है इसीलिए आप इस सप्लीमैंट्री एग्जाम के तौर पर ले सकते है। "
बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के एग्जाम पैर्टन को लेकर क्या बोले BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी?
● अपनी प्रेस वार्ता मे BPSC अध्यक्ष श्री. अतुल प्रसाद जी ने कहा है कि, 22 से लेकर 24 मार्च, 2024 के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा,
● टीआरई 3.0 मे " सप्लीमैंट्री रिजल्ट "को काई प्रावधान नहीं रखा गया है,
● बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 मे भी पहले की भांति कोई
Negative Marking नहीं लागू किया जायेगा औऱ रिजल्ट भी Multiple Phases मे जारी किया जायेगा,
● TRE 2.0 की तरह ही TRE 3.0 मे भी एक ही परीक्षा होगी जो कि, मात्र 2 घंटे 30 मिनट की होगी,
● यह परीक्षा कुल 3 भागो मे होगी जिसमे से पहले भाग मे भाषा की परीक्षा ( ये पेपर क्वालिफाईंग होगा ) ली जायेगी,
● दूसरे भाग में " सामान्य अध्ययन " की परीक्षा ली जायेगी जबकि "तीसरे भाग " मे " संबंधित विषय " की परीक्षा ली जायेगी,
● पहले भाग मे जो भाषा विषय की परीक्षा होगी इसमे 30 नंबर के कुल 30 प्रश्न पूछे जायेगें,
● दूसरे भाग में सामान्य अध्ययन की परीक्षा मे 40 नंबर के कुल 40 प्रश्न पूछे जायेगें औऱ
● तीसरे भाग के " संबंधित विषय " मे 80 नंबर के कुल 80 सवाल पूछे जायेगें और
● अन्त मे, भाषा ( क्वालिफाईंग पेपर ) को पास करने के बाद ही मैरिट लिस्ट बनाई जायेगी आदि।
बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 मे कौन नहीं कर पायेगें आवेदन?
● सभी आवेदको को इस भर्ती परीक्षा मे 23 फरवरी, 2024 तक आवेदन करना होगा जिसकी वजह से Bihar STET 2024 और प्रशिक्षण के अन्तिम वर्ष के मार्च मे होने वाली TRE 3.0 भर्ती परीक्षा मे शामिल नहीं हो पायेगें जिसकी वजह से हमारे अनेको स्टूडेंट्स मायूस और हताश है।
BPSC ने सत्र 2024 – 25 के लिए एग्जाम कैलेंडर किया जारी?
● अपने सभी परीक्षार्थियो को समर्पित इस लेख मे हम, आपको बताना चाहते है कि, बिहार लोक सेवा आयोग ने, नये सत्र अर्थात् 2024 – 2025 के लिए BPSC Exam Calendar 2024 – 2025 को जारी कर दिया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
हर साल होगी 40 से 50 हजार शिक्षको की भर्ती – के.के पाठक का नया ऐलान
● बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री. के.के. पाठक द्धारा मोतिहारी जिले मे हुए बैठक मे ऐलान किया गया है कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा प्रत्येक साल अगस्त माह मे 40 से लेकर 50 हजार नये शिक्षको की भर्ती की जायेगी जिसको लेकर बिहार शिक्षा आयोग द्धारा तैयारीयां शुरु कर दी गई है।
हर शनिवार को होगी Teacher – Parents Meeting – के.के. पाठक
● यहां पर हम, आपको बता देना चाहते है कि, पश्चिमी चम्पारण मे हुई एक सम्मेलन के दौरान बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के साथ ही साथ विद्यार्थियो का नियमित मूल्यांकन करने हेतु प्रत्येक शनिवार को Teacher – Parents Meeting का आय़ोजन किया जायेगा ताकि शिक्षको व अभिभावको का सीधा संवाद हो सके औऱ विद्यार्थियो को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
Time Line of BPSC TRE 3.0 Vacancy Date 2024?
Events | Dates |
BPSC TRE 3.0 Official Notification Released On | 10th February, 2024 |
Online Registration Starts From | 10th February, 2024 |
Online Application Begins From | 10th February, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Last Date of Online Application | 23rd February, 2024 |
Last Date of Online Application With Late Fine | 25th February, 2024 |
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2024 Released On | Announced Soon |
BPSC TRE 3.0 Date of Examination | 7th March, 2024 |
Exam Ends on | 17th March, 2024 |
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload? | Announced Soon |
Result Will Release On? | 22-24th September, 2024 |
BPSC TRE 3.0 Required Documents For BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
मैट्रिक प्रमाण पत्र /अंक पत्र (जन्मतिथि साक्ष्य हेतु )
विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एंव शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता के अनुरुप सक्षम प्राधिकार के द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र,
विज्ञापन के अनुरुप शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप अकं प्रमाण पत्र,
पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ) ( दावा करने की स्थिति में ),
पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र,
अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारो हेतु जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ),
आर्थिक रुप से कमजोर वर्गे के उम्मीदवारों हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र,
दिव्यांगता प्रमाण पत्र,
भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र,
फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
हाल का खींचा हुआ 2 फोटो,
BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024 – आयु सीमा क्या चाहिए?
अब हम, आपको बिहार शिक्षक भर्ती 3.0 मे आवेदन हेतु अनिवार्य आयु सीमा को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
सभी पदों पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा हेतु कट ऑफ 01.06.2023 होगी,
उपरोक्त सभी पदों के लिए अधिकतम आयु अनारक्षित ( पुरुष ) – 37 वर्ष, पिछडा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ( पुरुष व महिला ) एव अनारक्षित हेतु 40 वर्ष व अनुसूचित जाति / जनजाति ( पुरुष व महिला ) – 42 साल होनी चाहिए आदि।
Class Wise Eligibility Criteria For BPSC TRE 3.0 Vacancy 2024?
Post Name | Qualification |
Primary Teacher ( Class 1-5) | 12th Pass +D.El.Ed/D.Ed/B.El.Ed/+CTET/BTET Paper-1 Pass |
Middle School Teacher ( Class 6-8) | Graduate+D.El.Ed/D.Ed/B.El.Ed/+CTET/BTET Paper-2 Pass |
Secondary Teacher ( Class 9-10) | Graduate+B.Ed/B.El.Ed+STET Paper-1 Pass |
Higher Secondary Teacher ( Class 11-12) | Post-Graduate+B.Ed/B.El.Ed+STET Paper-2 Pass |
Class | Required Qualification |
कक्षा 1 से 5 तक | ⭕सभी आवेदक व उम्मीदवार CTET Paper-I और BTET Paper-I उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र मे द्धिवर्षीय डिप्लोमा ( चाहे उसे कोई भी नाम दिया गया हो ) अथवा ⭕न्यूनतन 45% अंको के साथ उच्चतर माध्यमिक एंव प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र द्धिवर्षीय डिप्लोमा, ( चाहे जो भी नाम दिया गया हो ) जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् विनिमय 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया अथवा ⭕न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माद्यमिक व 4 वर्षीय शिक्षा शास्त्र मे स्नातक ( B.El.ED ) ⭕न्यूनतम 50% अंको के साथ उच्चतर माद्यमिक व 2 वर्षीय शिक्षा शास्त्र मे स्नातक ( B.El.ED ) आदि। |
Class 6th To 8th | ⭕सभी आवेदक व उम्मीदवार CTET Paper-Il और BTET Paper-Il उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा ⭕कम-से-कम 50% अंकों सहित स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. अथवा ⭕न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) अथवा ⭕न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं (बी०एल०एड०) अथवा ⭕न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) एवं चार वर्षीय बी.ए./ बी.एससी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड. अथवा ⭕न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा) अथवा ⭕न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी० एड० – एम० एड० । |
Class 9th To 10th For General Subjects | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕विनिर्दिष्ट विषय/विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी० एड०) । अथवा ⭕किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति ) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०)। अथवा ⭕राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में बी० ए०एड०/ बी०एससी०एड० की चार वर्षीय उपाधि । |
Class 9th To 10th For Physical Education | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि । अथवा ⭕45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर- विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता । अथवा ⭕45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक। अथवा ⭕एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा ⭕(और अन्य योग्यता के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे। ) |
Class 9th to 10th Music Teachers | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Lalitkala Teachers | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Dance Teacher | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा। |
Class 9th To 10th Special School Teacher | ⭕सभी उम्मीदवार STET 1 उत्तीर्ण होने चाहिए (क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं (ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो या बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी.एड. के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी.आर.आर. नं. धारित हो एवं (ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण । |
Class 11th To 12th | ⭕सभी उम्मीदवार STET 2 उत्तीर्ण होने चाहिए ⭕न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि:- ⭕डी०ओ० इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा ⭕किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी०ई० (कम्प्यूटर साइंस/आई०टी०) या बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री या डिप्लोमा। अथवा ⭕किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा । अथवा ⭕किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि । |
Quick Links
Direct Link To Apply Online | |
Direct Link To Download Official Advertisement | |
Syllabus | |
Official Public Notice | |
Official Website |
Comentarios