Bihar Polytechnic Para Medical Counselling Started
- VINOD KUMAR
- Jul 15
- 3 min read
बीसीईसीई बोर्ड सभी अधिसूचित सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए डीसीईसीई (पीएम/पीएमएम) या पैरा मेडिकल के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आवेदन आमंत्रित करता है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा 23 जून 2025 को प्रवेश परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक घोषित किया गया था। सभी पात्र उम्मीदवार बिहार पॉलिटेक्निक पैरा मेडिकल काउंसलिंग 2025 के लिए 14 जुलाई 2025 से अंतिम तिथि 20 जुलाई 2025 तक बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भर सकते हैं।

Summary
Board Name | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board |
Test Name | Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025 Diploma courses |
Discipline | PM/ PMM |
Counselling Status | Started |
Bihar Polytechnic Counselling Registration Start Date | 14 July 2025 |
Bihar Polytechnic Counselling Registration Last Date | 20 July 2025 |
Bihar Polytechnic Counselling Link | |
Helpline Number | |
Helpline Email |
डीसीईसीई काउंसलिंग 2025 सूचना
डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के पश्चात, संबंधित मेरिट सूची के अनुसार, काउंसलिंग से संबंधित सूचना आवेदकों को उचित समय पर दी जाएगी। बोर्ड की वेबसाइट "bceceboard.bihar.gov.in" और समाचार पत्रों के माध्यम से दी जाएगी। मेरिट-सह-विकल्प के आधार पर, प्रत्येक अभ्यर्थी को उपलब्ध संस्थान/पाठ्यक्रम में से अपनी योग्यता के अनुसार संस्थान/पाठ्यक्रम चुनने का अवसर दिया जाएगा। काउंसलिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन, निर्णयानुसार की जाएगी।
चयन के पश्चात आवंटन - बिहार सरकार द्वारा इस प्रतियोगिता परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि तक उपलब्ध रिक्तियों एवं लागू आरक्षण नियमों के अनुसार आदेश जारी किया जाएगा। आरक्षित वर्ग में नामांकन हेतु प्रत्येक संस्थान को एक इकाई माना जाएगा।
प्रत्येक अभ्यर्थी के मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी पहचान की जांच एवं सत्यापन के पश्चात, अंतिम रूप से पात्र पाए गए सभी अभ्यर्थियों को आवंटन आदेशानुसार निर्धारित तिथि तक चिकित्सा परीक्षण करवाना होगा और पात्र पाए जाने पर निश्चित रूप से चयनित संस्थान/पाठ्यक्रम में नामांकन कराना होगा। परिणाम/मेरिट सूची की तैयारी और प्रकाशन के दौरान मुद्रण में किसी भी गलती के आधार पर उम्मीदवारों को नामांकन के लिए आवंटन का हकदार नहीं माना जाएगा।
Schedule 2025
Time Schedule | Date & Time |
Seat Matrix posting on website | 10.07.2025 |
Starting date of Online Choice filling for Seat Allotment | 14.07.2025 |
Last date of Online Choice filling for seat allotment & locking | 14.07.2025 |
1st Round Provisional Seat Allotment Result publication date | 25.07.2025 |
Receiving of Objection from candidate on Round-1 Provisional Seat Allotment Result | 26.07.2025 |
Publication of Round-1 Final Seat Allotment Result | 28.07.2025 |
Downloading of Allotment order (1st Round) | 28.07.2025 to 05.08.2025 |
Documents Verification and Admission (1st Round) | 30.07.2025 to 05.08.2025 |
बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार ऑनलाइन विकल्प भरने/परामर्श प्रक्रिया के लिए "DCECE-2025 के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल" पर क्लिक करें। इसके बाद, ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए नए पंजीकरण और विकल्प भरने हेतु "नए पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें और कंप्यूटर स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी दर्ज करके अपना पंजीकरण करें।
पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉग इन करें और अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक संस्थानों और ट्रेडों का विकल्प भरें। विकल्प भरने के बाद, उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपने विकल्प को संपादित कर सकते हैं। दिए गए शेड्यूल के अनुसार, यदि उम्मीदवार अपने द्वारा भरे गए विकल्पों से संतुष्ट हैं, तो अपने विकल्पों को लॉक कर दें। विकल्प लॉक करने के बाद, यदि उम्मीदवार अपने द्वारा भरे गए विकल्पों में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो वे "अनलॉक विकल्प" बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। और ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को प्रमाणित/सत्यापित करके, अंतिम तिथि तक विकल्पों को बदला जा सकता है। इसके बाद, उम्मीदवारों को अंतिम रूप से भरे गए विकल्पों को पुनः लॉक करना चाहिए। यदि अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपनी चॉइस लॉक नहीं करते हैं, तो अंतिम तिथि के तुरंत बाद उनकी चॉइस स्वतः लॉक हो जाएगी। अंतिम तिथि के बाद चॉइस में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए चॉइस का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
नोट: पंजीकरण, चॉइस लॉकिंग एवं अनलॉकिंग की प्रक्रिया ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाएगी, जो अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। यह भी सूचित किया जाता है कि पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को किसी भी स्थिति में बदला नहीं जा सकेगा।
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु पंजीकरण एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया एक बार की है। अतः यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम चरण में पंजीकरण नहीं कराता है अथवा पंजीकरण के पश्चात् अपनी चॉइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के अगले चरण हेतु पुनः पंजीकरण एवं चॉइस फिलिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा।
Apply Links
Online Register & Choice Fill | |
Download DCECE [PM/ PMM] Seat Matrix | |
Download DCECE [PM/ PMM] Counseling Notice | |
Official Website |
Comments