Bihar Polytechnic Counselling
- VINOD KUMAR
- Jun 28
- 3 min read
बीसीईसीई बोर्ड सभी अधिसूचित सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश के लिए डीसीईसीई (पीई) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आवेदन आमंत्रित करता है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड द्वारा 23 जून 2025 को प्रवेश परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक घोषित किया गया था। सभी पात्र उम्मीदवार बिहार पॉलिटेक्निक पीई काउंसलिंग 2025 के लिए 27 जून 2025 से अंतिम तिथि 03 जुलाई 2025 तक बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण और विकल्प भर सकते हैं।
Summary
Board Name | Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board |
Test Name | Diploma Certificate Entrance Competitive Examination (DCECE) 2025 |
Discipline | PE |
Counselling Status | Started |
Bihar Polytechnic Counselling Registration Start Date | 27th June 2025 |
Bihar Polytechnic Counselling Registration Last Date | 03rd July 2025 |
Bihar Polytechnic Counselling Link | |
Helpline Number | |
Helpline Email |

बिहार पॉलिटेक्निक काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग/काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी "DCECE-2025 के ऑनलाइन काउंसलिंग पोर्टल" पर क्लिक करें। उसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए नया रजिस्ट्रेशन और च्वाइस भरने के लिए "नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें" लिंक पर क्लिक करें और कंप्यूटर स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगइन करें और अपनी पसंद के अनुसार अधिक से अधिक संस्थान और ट्रेड का च्वाइस भरें। च्वाइस भरने के बाद अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपने च्वाइस को एडिट कर सकते हैं। दिए गए शेड्यूल के अनुसार अगर अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए च्वाइस से संतुष्ट हैं तो अपने च्वाइस को लॉक कर दें। च्वाइस लॉक करने के बाद अगर अभ्यर्थी अपने द्वारा भरे गए च्वाइस में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वे "अनलॉक च्वाइस" बटन पर क्लिक कर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते हैं। और ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को प्रमाणित/सत्यापित करके अंतिम तिथि तक च्वाइस को बदला जा सकता है। उसके बाद अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गए च्वाइस को फिर से लॉक कर दें। यदि अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक अपनी च्वाइस लॉक नहीं करते हैं, तो अंतिम तिथि के तुरन्त बाद उनकी च्वाइस स्वतः लॉक हो जाएगी। अंतिम तिथि के पश्चात च्वाइस में किसी प्रकार के परिवर्तन का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई च्वाइस का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
नोट: रजिस्ट्रेशन, च्वाइस लॉकिंग एवं अनलॉकिंग की प्रक्रिया ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से की जाएगी, जो अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। यह भी सूचित किया जाता है कि पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आईडी को किसी भी स्थिति में नहीं बदला जा सकेगा।
ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया एक बार की है। अतः यदि कोई अभ्यर्थी प्रथम राउण्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं करता है अथवा रजिस्ट्रेशन के पश्चात अपनी च्वाइस फिलिंग नहीं करता है, तो ऐसे सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग के अगले राउण्ड हेतु पुनः रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग का अवसर नहीं दिया जाएगा।
Bihar Polytechnic Document Verification List 2025
a. Original Admit Card, Original Marksheet and Original or Provisional Certificate of Matric or Equivalent Exam, b. Original Caste Certificate, c. Original Residential Certificate, d. Original Character Certificate, e. Other Certificates.
Copy of Aadhar Card.
6 (Six) copies of the passport size Photograph which was pasted on the Admit Card DECECE-2025.
Original Admit Card of DECECE-2025.
Rank Card of DECECE-2025.
Copy of Choice Slip after registration and choice filling for Online Counselling.
Downloaded print of Online filled Application Form (Part-A & Part-B [Hardcopy]) DECECE2025.
Three copy of downloaded Provisional Allotment Order.
The Verification Slip in 2 copies as downloaded along with Biometric Form in 1 copy is mandatory to be brought along at the time of Interview / Document Verification
Online Links
Online Register & Choice Fill | |
Download DCECE [PE] Seat Matrix | |
Download DCECE [PE] Counseling Notice | |
Official Website |
Comments