top of page

Bihar Board CSS Scholarship 2022 | 12th Pass CSS Scholarship 2022 Application form Apply Now

Writer's picture: satyaphotostate201satyaphotostate201

12th Pass CSS Scholarship 2022 Application form Apply Now



Bihar Board CSS Scholarship 2022: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है और आपने भी 12वीं कक्षा मे, 80th percentile से अधिक अंक प्राप्त किया है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, आप CENTRAL SECTOR SCHEME मे आवेदन कर सकते है जो कि, एक स्कॉलरशिप स्कीम है Bihar Board CSS Scholarship 2022-नमस्कार दोस्तों यदि आप ने साल 2022 में बिहार बोर्ड से इंटर उत्तीर्ण किया है तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप और कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट योजना के तहत इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण विद्यार्थी का सूची तैयार किया गया है जिसके लिए सभी कैटेगरी के छात्रों का अलग-अलग Cut-off List तैयार किया गया इस लिस्ट में अगर आपका नाम होता है तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की जो प्रक्रिया है शुरू भी कर दी गई है इसके लिए कैसे आवेदन करना है क्या क्या दस्तावेज लगेंगे जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके

Bihar Board CSS Scholarship 2022 क्या है ?

दोस्तों नेशनल स्कॉलरशिप का हिंदी नाम राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल है इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं इस पोर्टल को भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं

Bihar Board CSS Scholarship 2022 का उद्देश्य

नेशनल स्कॉलरशिप का निम्नलिखित उद्देश्य है

  • छात्रों को छात्रवृत्ति का विवरण समय से किया जा सके

  • अब छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना के लिए एक साझा मंच बनाने के लिए

  • शिक्षार्थी के डेटाबेस को संबंधित करने और बनाने में कोई दोहराव नहीं होने के लिए

  • छात्रो को प्रतिमाह 1000 रुपया

आप सभी बिहार राज्य के इंटर पास विद्यार्थियो को इस स्कॉलरशिप मे आवेदन हेतु कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड,

  • बैंक खाता पासबुक,

  • सालाना आय प्रमाण पत्र,

  • जाति प्रमाण पत्र,

  • निवास प्रमाण पत्र,

  • 10वीं व 12वीं कक्षा के अंक पत्र व प्रमाण पत्र,

  • चालू मोबाइल नंबर और

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

अन्त, इस प्रकार आप सभी इस स्कॉलरशिप में, ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Bihar Board CSS Scholarship 2022 Online Apply

  • सबसे पहले नेशनल स्कॉलरशिप का ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा

  • इस वेबसाइट पर आने के बाद New Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा

  • उसके बाद सभी जानकारी को अच्छे से भरना होगा और फॉर्म में पूछे गए विवरण जैसे नाम,जन्मतिथि,मोबाइल नंबर,लिंक,ईमेल आईडी,बैंक विवरण आदि दर्ज करें उसके बाद रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

  • उसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा आईडी और पासवर्ड के मदद से पोर्टल पर लॉगिन होना होगा

  • उसके बाद पूछे गए विवरण को दर्ज करना होगा फिर save & next के बटन पर क्लिक करना होगा

  • उसके बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा

  • उसके बाद अंतिम चरण में फाइनल सबमिट करना होगा और इसका प्रिंट ले लेना है इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं


Important Link

Online Apply

Notification

Operational manual on functionalities of NSP

Bihar Inter NSP Cut Off List 2022 Pdf

Official Website


35 views0 comments

Recent Posts

See All

댓글

별점 5점 중 0점을 주었습니다.
등록된 평점 없음

평점 추가
bottom of page