top of page

Sahara Refund Online Portal

Writer: VINOD KUMARVINOD KUMAR

Updated: Aug 8, 2023

सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के माध्यम से


सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को रिफंड रिफंड को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल





Sahara Refund Online Portal: मंगलवार (जुलाई 18, 2023) सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए बड़ा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल आज लॉन्च करेंगे. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा निवेशक अपने पैसे का दावा कर सकते हैं और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अगर आपके पास भी सहारा में पैसा है और आप पैसा पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखनी होगी


Sahara Refund Online Portal: जिसकी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, अगर आप भी सहारा से पैसा रिफंड पाना चाहते हैं और इसके लिए Sahara Refund Online आवेदन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो कि सहारा के केंद्रीय रजिस्ट्रार हैं, उन्होंने सहारा निवेशकों को करीब ₹5000 करोड़ रुपए रिफंड करने के जारी किया है। सहारा रिफंड ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें


Sahara Refund (CRCS Sahara) Portal क्या है :

Sahara Refund (CRCS Sahara) Portal उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होंने वर्षों पहले सहारा योजनाओं में निवेश किया है और अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला है। यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लॉन्च किया गया है, जिसमें सरकार को दिसंबर से पहले निवेशकों का पैसा लौटाने को कहा गया है.

इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए सरकार की कोशिश निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसा लौटाने की है. बता दें, 29 मार्च 2023 को सहकारिता मंत्रालय की ओर से सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए अर्जी दाखिल की गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल रजिस्ट्रार को सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से पांच हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा था, जिसके बाद पैसे रिफंड करने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है.


Sahara Refund Online : सहारा के इन निवेशकों को ही फिलहाल पैसा रिफंड मिलेगा

Sahara Refund Online सहारा समूह के निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। उन निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा. वैसे तमाम सहारा समूह के निवेशक जिनकी मैच्योरिटी डेट पूरी हो गई है रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं


Note- यह पोर्टल उपयोगकर्ता अनुकूल, प्रभावशाली और पारदर्शी है और पूरी प्रक्रिया डिजिटल है । सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in. के माध्‍यम से इस पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है । इन समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ता इस पोर्टल पर लॉगइन करके पोर्टल पर उपलब्‍ध ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र को भरकर और अपेक्षित दस्‍तावेजों को अपलोड करके अपना दावा प्रस्‍तुत कर सकते हैं । जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास अपने दावों और जमा के साक्ष्‍य के रूप में अपेक्षित दस्‍तावेज सहित आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता है । आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा आवेदन का सत्‍यापन किया जाएगा । SMS/पोर्टल के माध्‍यम से 15 दिनों की भीतर, अर्थात् ऑनलाइन दावा प्रस्‍तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय संसूचित कर दिया जाएगा। जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी चार समितियों से संबंधित सभी दावों को एक ही दावा आवेदन पत्र में प्रस्तुत करें। केवल पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन दर्ज किए दावों पर ही विचार किया जाएगा । दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। किसी भी तकनीकी समस्या हेतु आप दिए गए समिति के टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क करें।


Documents Required,आवश्यक दस्तावेज़ ,,जमाकर्ता के पास होना चाहिए

  1. सहारा इंडिया में जमा हुई पासबुक

  2. जमा खाता संख्या

  3. आधार कार्ड

  4. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर

  5. मोबाइल नंबर ,,ईमेल आईडी

  6. जमा प्रमाणपत्र पासबुक

  7. पैन कार्ड यदि दावा राशि 50,000 से अधिक हो तो

  8. पासपोर्ट साइज फोटो /////सिगनेचर



Sahara Refund Online Links

For Refund Online

Applicant Login

Check Official Notice

User Menual

Important FAQ’s PDF

Official Website





Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page