top of page

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 for 24797 Posts – Apply Now

Writer's picture: satyaphotostate201satyaphotostate201




Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024:

Local Self Government Department has released recruitment notification on 01/03/2024 for Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024 and invited online Application Form from the eligible candidates. The Application Form will be accepted through online mode between 04/03/2024 to 24/03/2024.


That all candidates who wants to apply for this recruitment are advised to read all the details before apply online.


Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024: Overview

Article Name

Rajasthan Safai Karmachari Bharti 2024

Department

Local Self Government Department

Post Name

Safai Karmachari

Article Type

Live Update/ Lates Job

No. of Posts

24797 Posts

Salary/ Grade Pay

Post Wise

Apply Dates

04/03/2024 to 24/03/2024

Apply Mode

Online

join Telegram

Official Website

Detail Information

Read this article

About- Rajasthan Safai Karmachari Recruitment 2024:

Under the Rajasthan Municipal (Sweeper Service) Rules, 2012 and amendments made from time to time, online application form from candidates with the prescribed qualification, desirous of direct recruitment for 24797 vacant posts of total sanitation workers advertised body-wise in 176 urban bodies of the state (Online Application Form) are invited. Applications will be taken from candidates for body-wise advertised posts from 04/03/2024 to 24/03/2024 till 23:59 pm. The details of vacant posts of sweepers in urban bodies are available on the departmental website.


Important Date

  • Apply Mode: Online

  • Application Start Date: 04-03-2024

  • Application Last Date: 24-03-2024


Application Fee

  • General: Rs. 600/-

  • Reserved Category: Rs. 400/-

  • PWD: Rs. 400/-

  • Payment Mode: Online


Age Limit 01/01/2025

  • Minimum Age: 18 Years

  • Maximum Age: 40 Years

  • Age relaxation is also applicable as per notification.


Education/ Eligibility Criteria:

  • आवेदन कर्ता की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास हो।

  • सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यता-

  • अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्ध सरकारी संस्थान में संवादकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनांक तक आवश्यक है।

  • नोट:- अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर संबंधित आवेदक की नियुक्ति निरस्त करते हुए अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Rajasthan Safai Karmachari Vacancy Detail:

सफाई कर्मचारी : 24797 पद

नोट 1:- नगर निकाय अनुसार कुल पदों की संख्या जानने के लिए ऑफिसियल नोटिस चेक करें।नोट 2:- पदों की संख्या को आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Character Certificate for Rajasthan Safai Karmachari Recruitment 2024:

अभ्यर्थी को राजपत्रित अधिकारी या नगरपालिका के अध्यक्ष या विधानसभा / परिषद के सदस्य या संसद सदस्य, जो उसका संबंधी नहीं हो, से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है, जो कि छः माह की अवधि में जारी किया गया हो।

Salary/ Pay Scale:

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार देय होगा।

Nationality Details

  • भारत का नागरिक हो, या

  • नेपाल का प्रजाजन हो, या

  • भूटान का प्रजाजन हो, या

  • ऐसी तिब्बती शरणार्थी जो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या

  • भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्ड़ा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानिया तथा जंजीबार), जाम्बिया, मालवी जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरण कर लिया हो ।

  • नोट:- परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख), (ग), (घ), (ड़) से संबंधित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।


mportant Documents List:

  • Adhar Card

  • Educational Qualification Documents

  • Passport size photo

  • Cast Certificate

  • Mobile No.

  • Email ID

  • And Other Documents


Selection process:


नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार एवं प्रयोगिक परीक्षा आयोजित कर योग्यता / अनुभव परीक्षण के आधार पर किया जायेगा। जिसमें चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों की योग्यता / अनुभव का परीक्षण प्रयोगिक परीक्षा के द्वारा मौके पर सफाई संबंधित कार्य यथा रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जायेगा। भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।


How to apply for Rajasthan Safai Karmachari bharti online form 2024?

  • आनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध Apply online link को click करें।

  • अथवा एस. एस. ओ. पोर्टल से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।

  • On going Recruitment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा।

  • यहां यह महत्त्वपूर्ण हैं कि अभ्यर्थी का One Time Registation होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registation किया जाना होगा। तत्पश्चात् भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।

  • प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंटस अपलोड करने अनिवार्य होंगे।

Apply Online (04/03/2024)

Official Notification

Official Website


2 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page