top of page

Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply: अब घर बैठे मंगवाये भूमि का नक्शा I

Writer's picture: Sumit KumarSumit Kumar

Updated: Aug 24, 2023



Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply: क्या आप भी बिहार के रहने वाले है और घर बैठे अपनी भूमि का नक्शा सीधे अपने घर पर मंगवाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से विस्तार से Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply करने के बारे में बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।


आपको बता दें कि, Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply करने के लिए आपको अपनी भूमि से संबंधित सभी जानकारीयों को पहले से तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से ऑर्डर कर सके औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सके।


Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply – Overview

​Name of the Department

Directorate of Land Records & Survey, Gov. of Bihar

​Name of the Article

Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply

Charges?

​150 Rs Per Page

Mode of Order

Online

Service Period?

Within One Week

Official Website



अब घर बैठे मंगवाये अपने किसी भी भूमि का नक्शा, ऐसे करना होगा ऑनलाइन आवेदन – Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply ?


हम, इस आर्टिकल मे, आप सभी बिहार राज्य के भूूमि मालिको व नागरिको का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से बताना चाहते है अब आप सभी भूमि मालिक आसानी से अपनी – अपनी भूमि के नक्शे को घर पर ही मंगवा सकते है और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल में, Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply के बारे मे बतायेगे।


आपको बता दें कि, Bihar Revenue Map Door Step Delivery हेतु आवेदन करने के लिए आपको Online Application की प्रक्रिया को अपनाना हो जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।


Step By Step Online Process of Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply?


अपने – अपने भूमि का नक्शा घर पर मंगवाने हेतु आपको इन स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –



🔴 Bihar Revenue Map Door Step Delivery Online Apply हेतु ऑनलाइन ऑर्डर हेतु सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –



🔴 होम – पेज पर आने के बाद आपकोDoor Step Delivery of Revenue Maps का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,


🔴अब आपको इस पेज पर नक्शे का प्रकार का चयन करना होगा और अन्य सभी जानकारीयो को दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,


🔴अब यहां पर आपको आपकी भूमि का नक्शा दिखा दिया जायेगा जिसे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको केवल Select Sheet Name के नीचे दिये गये खाली बॉक्स में टिक करना होगा,


🔴इसके बाद आपको Add To Cart के विकल्प पर क्लिक करना होगा,


🔴क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑर्डर डिटेल्स का पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –


🔴अब आपको यहां पर अपने स्थायी पते की पूरी जानकारी को दर्ज करना होगा और चेक आऊट के विकल्प पर क्लिक करना होगा,


🔴क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका पेमेंट पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –


🔴अब आपको यहां पर अपने ऑनलाइन पेमेट का विकल्प चुनना होगा और


🔴अन्त में, आपको निर्धारित राशि का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको आपकी रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।


इस प्रकार आप सभी बिहारवासी आसानी से अपनी भूमि / जमीन का नक्शा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।


Join Our Telegram Group :- Click Here


Join Our WhatsApp Community :- Click Here


Visit Our YouTube Channel :- Click Here


E-Mail Us :- Click Here


For More Information Contact Us :- 7250054527






87 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page