top of page

Bihar DElEd Entrance Exam 2025,बिहार deled 2025 का अनलाइन शुरू

Writer's picture: VINOD KUMARVINOD KUMAR

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें प्रवेश सत्र 2025-27 के लिए शिक्षक शिक्षा के दो वर्षीय व्यावसायिक कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पात्र और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 11 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 तक बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए BSEB डीएलएड आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अति आवश्यक सूचना


  1. इस आवेदन पत्र में लिंग, आरक्षण श्रेणी, दिव्यांगता स्थिति, सैनिक कर्मचारी के आश्रित होने/न होने एवं उर्दू अध्ययन की स्थिति से संबंधित विवरणों, जिनका प्रभाव परीक्षाफल एवं संस्थान आवंटन पर पड़ता है, को अत्यंत सावधानीपूर्वक प्रविष्ट किया जाना सुनिश्चित करें। प्रवेश परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र निर्गत होने के पश्चात् त्रुटि का संशोधन नहीं किया जाएगा और इस कारण परीक्षाफल अथवा संस्थान आवंटन से संबंधित कोई जटिलता उत्पन्न होती है,तो इसके लिए आवेदक ही पूर्णतः जवाबदेह होंगे।

  2. आवेदन पत्र के अन्य सभी विवरणों को भी सही-सही भरें। मूल प्रवेश पत्र निर्गत होने के पश्चात् त्रुटि का संशोधन नहीं किया जाएगा।

  3. बिहार राज्य से बहार के अभियार्थी Select District में Other State का चयन करें |


Important Dates

  • Application Start Date: 11-01-2025

  • Application Last Date: 22-01-2025

  • Fee Payment Last Date: 22-01-2025

Application Fee

  • General/ EWS/ BC/ EBC:- Rs.960/-

  • SC/ ST/ Divyang:- Rs.760/-

  • Pay the Application Fee Through Credit Card, Debit Card, Net Banking.

Age Limit

  • Age as on : 01.01.2025

  • Minimum Age: 17 Years

  • (For Age Relaxation See Notification.)

bihar deled entrance exam age limit 2025?

न्यूनतम आयु सीमा

17 साल

अधिकतम आयु सीमा

कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

Total Seat

NA


बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 पात्रता मानदंड


उच्चतर माध्यमिक (+2) या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण। (2025 के उपस्थित उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं)


एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट होगी।

आयु सीमा:- 01 जनवरी 2025 तक सभी श्रेणी के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होगी।


Required Documents For Bihar Deled Admission 2025?


बिहार से अगर आप डीएलएड करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया सभी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर कर रखती है ताकि जैसे ही ऑनलाइन आवेदन ने स्टार्ट हो आप आसानी से इसके लिए आवेदन कर पाए

  • मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र

  • इंटर का अंक प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • इंटर का सर्टिफिकेट

  • निवास प्रमाणपत्र

  • चालू मोबाइल नंबर

  • ईमेल आईडी

  • पासपोर्ट साइज का फोटो

  • दिव्यांग सर्टिफिकेट (यदि हो तो)


उपरोक्त सभी दस्तावेजों कोप्रस्तुत करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं



How to Apply Bihar Deled Admission 2025

?

यदि आप बिहार से डीएलएड करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-

  • Bihar Deled Admission 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकारहोगा

  • होम पेज पर आने के बाद आप सभी को Deled Registration/Application/Examination के विकल्प पर आना होगा

  • यहां पर आने के बाद आपको Click Here to view/Apply Registration 2025-27 का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जैसे ध्यानपूर्वक भरना होगा

  • मांगे जाने वाले सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर कर अपलोड करना होगा

  • अंत में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा

  • और इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा 

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar Deled Entrance Exam 2025 Pattern

यदि आप बिहार से डीएलएड करना चाहते हैं तो आपकोइसकी तैयारी अभी से ही बेहतर करनी होगीमैं इसका एग्जाम पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी नीचे बात हो जिसको जरूर देख ले-

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी

  • परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जो बहुविकल्पीय होंगे

  • प्रत्येक प्रश्न एक अंकों का होगा यानी 120 अंकों का परीक्षा होगा

  • इसके लिए आपको 2 घंटे 30 मिनट दिए जाएंगे

  • गलत उत्तर करने पर किसी भी प्रकार की कोई अंक कटौती नहीं की जाएगी

  • प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध होंगे


Bihar DELED Selection Process

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। इस सूची के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थानों में नामांकन किया जाएगा। यह प्रक्रिया बिहार सरकार के आरक्षण नियमों और विभिन्न विषयों (उर्दू, कला, वाणिज्य, विज्ञान) के लिए तय सीटों के अनुसार होगी। साथ ही, उम्मीदवार द्वारा दी गई कॉलेज प्राथमिकता (Institution Choice) को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से कॉलेज आवंटित किया जाएगा।


Bihar DELED Exam Pattern

Subjects

No. of question

Max. Marks

General Hindi/Urdu

25

25

Mathematics

25

25

Science

20

20

Social Studies

20

20

General English

20

20

Logical & Analytical Reasoning

10

10

Total

 120

120

परीक्षा कुल 120 प्रश्नों की होगी, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी।


Bihar DELED 2025 Course Fee

बिहार DELED Course Fee सरकारी कॉलेजों की फीस, प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम होती है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क करें या सम्बंधित कॉलेज में पता किया जा सकता है । निचे के टेबल में प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के लगभग फीस के बारे में बताया गया है ।

Type of Institution

Course Fee (Approx)

Government Institutions

₹25,000 – ₹30,000

Private Institutions

₹80,000 – ₹120000

बिहार डीएलएड के सरकारी कॉलेजों में फीस सामान्यतः कम और किफायती होती है।



Bihar DElEd Entrance Exam 2025 Apply Online Links




112 views0 comments

Recent Posts

See All

NTA CUET PG 2025 Application

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 2022 से सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों / संस्थानों / संगठनों /...

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page