Bihar Gram Kachahary Sachiv Vacancy Online,पंचायती राज विभाग ग्राम कचहरी सचिव
- VINOD KUMAR
- Jan 19
- 3 min read
Updated: Jan 22
बिहार सरकार, पंचायती राज विभाग संविदा के आधार पर बिहार ग्राम कचहरी सचिव के 1583 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है। राज्य की विभिन्न ग्राम कचहरी में मामलों के निष्पादन और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए प्रत्येक ग्राम कचहरी के लिए संविदा के आधार पर एक सचिव की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है। सभी पात्र और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार पंचायती राज विभाग, बिहार में ग्राम कचहरी सचिव भर्ती के लिए 16 जनवरी 2025 से आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 तक PRD बिहार की आधिकारिक वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti 2025 Eligibility
आवेदक भारत का नागरिक हो। यानि इस भर्ती का फॉर्म इडिया के सभी राज्य के लोग अप्लाई कर सकते है
शैक्षणिक योग्यताः- शैक्षणिक अर्हता इण्टरमीडियट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी।
ग्राम कचहरी सचिव के पदों पर चयन संविदा पर किया जायेगा।

Panchayati Raj Department, Bihar
Important Dates
Application Start Date: 16-01-2025
Application Last Date: 29-01-2025
Fee Payment Last Date: 29-01-2025
Application Fee
Application fee is not specified.
Age Limit
Age as on : 01.08.2025
Maximum Age: 37 Years
(For Age Relaxation See Notification.)
Total Post
1583
Bihar Gram Kachahary Sachiv Eligibility 2025
Passed Intermediate (10+2) or equivalent qualification declared by the State Government.
Age Limit Category Wise:-
General (Male) - 37 Years
BC/ EBC (Male and Female) - 40 Years
General (Female) - 40 Years
SC/ ST (Male and Female) - 42 Years
Bihar Gram Kachahary Sachiv Vacancy 2025 Details
Post Name | Total Post | Salary |
Gram Katchahary Sachiv | 1583 | Rs. 6000/- per month |
Bihar Gram Katchahary Sachiv Apply Online Links
Apply Online | |
Applicant Login | |
Application *Home Page | |
Download Notification | |
Download Sapath Patra | |
Official Website |
बिहार ग्राम कचहरी सचिव चयन प्रक्रिया 2025
आवेदक किसी एक प्रखंड के एक पंचायत में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
पंचायती राज विभाग की विभागीय वेबसाइट https://PS.Bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की समय-सीमा और वेबसाइट पर प्रदर्शित जिलावार आरक्षण की अनुसूची के अनुसार ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
आवेदकों द्वारा भरी गई जानकारी ही अंतिम मानी जाएगी और उसके आधार पर काउंसलिंग में मूल प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। बाद में अभ्यर्थियों द्वारा किया गया कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता का निर्णय लिया जाएगा।
वेबसाइट https://PS.Bihar.gov.in पर उपलब्ध शपथ पत्र को नोटरी से तैयार कर अपलोड करना अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन आवेदन में भरी गई जानकारी सत्यापन/काउंसलिंग के दौरान असंगत पाए जाने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।
आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि जिस पंचायत के लिए वे आवेदन कर रहे हैं, वहां कोई पद रिक्त है। रिक्त पद के बिना किसी पंचायत में आवेदन करने की स्थिति में उनकी उम्मीदवारी का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
बिहार ग्राम कचहरी सचिव मेरिट लिस्ट 2025
ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता है। मेरिट अंकों के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा।
स्नातक डिग्री धारकों को 10% अंक तथा स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को 20% अंक की वरीयता दी जाएगी।
ग्राम कचहरी सचिव के पद पर बिताए गए प्रत्येक पूर्ण वर्ष की सेवा के लिए ढाई प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक पूर्ण वर्ष की गणना करने के पश्चात यदि शेष अवधि छह माह से अधिक है तो उसे एक वर्ष मानकर उस अवधि के लिए ढाई प्रतिशत अंक दिए जाएंगे। परंतु इस प्रकार प्राप्त वेटेज 12.5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।
मेरिट लिस्ट में समान अंक आने की स्थिति में अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी।
रिक्तियां बढ़ या घट सकती हैं, जिसकी सूचना समय-समय पर विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
Comments