top of page

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 – मैट्रिक पास करने पर किसको कितना पैसा मिलता है जाने:-

Updated: Apr 19

🗣️📢 10TH पास 2024 में किसको कितना मिलेगा पूरा FINAL LIST 📣

🔹 10TH पास सभी लड़का लड़की जो FIRST DIVISION से पास किए हो उनको 10000 मिलेगा।

🔹 SC/ST में 10TH FIRST DIVISION को 10000 और 2ND DIVISION को 8000 मिलेगा।

🔹 GEN/OBC/EBC 10TH में 2ND DIVISION को नहीं मिलेगा सिर्फ FIRST को मिलेगा



  1. Matric 2024 स्कॉलरशिप पोर्टल केवल छात्राओं के लिए जल्द ही खुलने वाला है ।

  2. छात्र के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जिले का नाम कुल अंक, रोल नंबर, डिवीजन, जन्म तिथि (10वीं के अनुसार), आधार विवरण, लिंग, श्रेणी, मोबाइल नंबर, वैकल्पिक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पंजीकरण के लिए होना अनिवार्य है।

  3. यह पोर्टल वर्तमान में केवल BSEB 2024 से Matric (10वीं) पास के लिए खुला है।

  4. शिक्षा विभाग, सरकार की Matric 2024 छात्रवृत्ति के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्रा। बिहार के आवेदन करने की जरूरत है।

  5. एक छात्र/छात्रा को यह छात्रवृत्ति केवल एक बार मिलेगी।

  6. आधार में नाम छात्रा/छात्र के नाम (आवेदक के अनुसार) के अनुसार होना चाहिए।

  7. एक विशिष्ट मोबाइल नं. पंजीकरण के लिए छात्रा या परिवार के सदस्य का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।

  8. पंजीकरण के लिए छात्र/छात्रा या परिवार के सदस्य की एक अद्वितीय ईमेल आईडी का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।

  9. छात्र/छात्रा का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

  10. रजिस्ट्रेशन के बाद बैंक खाते का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं। यदि आपको 15 दिनों के भीतर यूजर आईडी और पासवर्ड नहीं मिलता है तो गेट यूजर आईडी और पासवर्ड पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या एसएमएस की जांच करें (BRGOVT).

  11. यूजर आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। अगर किसी स्टूडेंट का अगर 15 दिनों में Userid और Password में नहीं भेजा जाये तो घबराये नहीं वेरिफिकेशन होते ही जल्द भेजा जायेगा ।

  12. सुनिश्चित करें कि आपके सामने आवेदन की प्रविष्टि और आवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साइबर द्वारा की गई कोई भी त्रुटि या शरारत के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।

  13. फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की अनुमति नहीं है।

प्रोत्साहन/मेधावृत्ति छात्रवृत्ति योजना -2024 की राशि प्राप्त करने हेतु ई- कल्याण पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करें। विशेष जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। www.medhasoft.bih.nic.in ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि दिनांक 15.04.2024 से दिनांक 15.05.2024 तक निर्धारित की गई है। दिनांक 15.05.2024 के बाद ऑनलाइन पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा तथा निर्धारित अंतिम तिथि के बाद पंजीकरण करने के लिए कोई दावा मान्य नहीं होगा। शिक्षा विभाग, बिहार


सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।

बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा

1) पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद अपने द्वारा दिए गए विवरण को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |


नमस्कार दोस्तों Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024:साल 2024 में फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास करने वाले आप सभी छात्र-छात्राओं की अपार्ट सफलता प्राप्त के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हम आपको विस्तार से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा


हम आपको बता दें कि,Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करने के लिए आपको कुछ योग्यता सहित दस्तावेजों को पूर्ति करनी होगी जिसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के बारे में प्रदान करेंगे


हम आपको अपने आर्टिकल्स के अंत में सभी Important Links प्रदान करेंगे ताकि इस प्रकार के आर्टिकल्स का  पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके


Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024-Overall

Name Of The Board

Bihar School Examination Board,Patna

Name of The Article

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024

Type Of Article

Scholarship

Who Can Apply

Apply For Matric 2023 Scholarship Only


Passed in Years 2024

Mode Of Application

Online

Scholarship Amount

Rs.10,000/-

Official Website


मैट्रिक पास करने पर किसको कितना पैसा मिलता है जाने:Bihar

Board 10th Pass Scholarship 2024:-

हम अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी परीक्षार्थियों  का हार्दिक स्वागत करते हैं हम आपको बता दें कि,साल 2024 में फर्स्ट डिवीजन से मैट्रिक पास करने वाले आप सभी छात्र-छात्राओं की अपार्ट सफलता प्राप्त के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हम आपको विस्तार से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आप सभी को इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा

हम आपको बता दें कि,Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया करने के लिए आपको Online प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसमें आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के बारे में प्रदान करेंगे 

हम आपको अपने आर्टिकल्स के अंत में सभी Important Links प्रदान करेंगे ताकि इस प्रकार के आर्टिकल्स का  पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके

Required Eligibility For Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 ?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं को पूर्ति करनी होगी जो कि,इस प्रकार से है-

  • आवेदक  छात्र ने साल 2024 में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण किया हो

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र अनिवार्य तौर पर बिहार के मूल्य निवासी होना चाहिए

  • छात्रा  ने बिहार मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किया होगा आदि

उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूर्ति करके आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|


Required Important Document For Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 ?

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों को पूर्ति करनी होगी जो कि,इस प्रकार से है-

  • आवेदक का आधार कार्ड

  • मैट्रिक पास अंक पत्र

  • मैट्रिक का एडमिट कार्ड

  • बैंक खाता पासबुक

  • आय प्रमाण पत्र

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • दिव्यंगता प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)

उपरोक्त सभी दस्तावेजों को पूर्ति करके आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

How To Apply For Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 ? 


Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि,इस प्रकार से है-

Bihar Board 10th Pass Scholarship 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा जो कि,इस प्रकार का होगा

  • होम पेज पर आने के बाद Apply For Matric 2024 Scholarship Only 

  • Passed in Years 2024 के आगे ही Students Click Here To Apply का ऑप्शन मिलेगा,जिस पर आपको क्लिक करना होगा

  • क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगी जो कि,इस प्रकार का होगा

  • अब यहां पर आप सभी को स्वीकृतियों को देना होगा और प्रोसीड का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

  • क्लिक करने के बाद इसका नया पेज खुल जाएगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक  भरना होगा और 

  • अंत में,आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके Login ID & Password  प्राप्त हो जाएगा,जिसे सुरक्षित रखना होगा

  • पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको फिर से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा

  • लोगिन करने के बाद इसका Application Form खुल जाएगा,जिसे आपको ध्यानपूर्वक इस फॉर्म को भरना होगा 

  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को Scan करके आप को अपलोड करना होगा और

  • अंत में,आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी,जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत आप आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

Important Link

Direct Link For Apply Online

Join Our Social Media

Sarkari Yojana

Official Website


129 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page