top of page
Writer's pictureDipti Mondal

नवोदय विघालय में कक्षा 6वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन शुरू?

Updated: Aug 1



NVS 6th Class Admission Form 2024-25 –नमस्कार दोस्तों नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है NVS 6 वी  कक्षा प्रवेश फार्म 2024 – 25 का सूचना जारी कर दिया गया है इसलेख  के माध्यम से हम आपको नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश की बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे |

दोस्तों सभी छात्रों जो कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा में बैठना चाहते हैं वे सभी 16  जुलाई  2024  से 16 सितमबर 2024 तक अपना पंजीकरण कर ले तथा  इसका लाभ उठा कर आवेदन कर सकते है |




NVS 6th Class Admission Form 2024-25- Overview  

संगठन का नाम 

नवोदय विद्यालय

लेख का नाम

नवोदय विद्यालयकक्षा 6 मेंप्रवेश 2024-25

लेख का प्रकार 

कक्षा 6 में प्रवेश पाना

सेशन

2024-2025

आवेदन का माध्यम 

ऑनलाइन 

प्रवेश का माध्यम

एंट्रेंस टेस्ट

आवेदनआरंभ की तिथि

16 जुलाई,2024

आवेदन की अंतिम तिथि

16 सितंबर, 2024

आधिकारिक वेबसाइट

 

NVS 6th Class Admission Form 2024-25-  नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थी ध्यान दें |

सबसे पहले इस लेख  में हम अपने सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों का हार्दिक स्वागत करते हैं|

जो भी नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं वे सभी इस लेख  में NVS 6 वी कक्षा प्रवेश फार्म 2024 – 25 के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा ताकि आप से कोई जानकारी छूट न जाए और आप इसका  लाभ प्राप्त कर सके |

दोस्तों हम आपको बता दें कि एनवीएस छवि कक्षा प्रवेश फार्म 2024 -25 के अंतर्गत दाखिले हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा | इसकी संपूर्ण विस्तृत जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिलेगा |  ऑनलाइन पंजीकरण  प्रक्रिया को  इस लेख में आपको बताएंगे जिससे आपको कोई परेशानी न हो | इससे आपके बिना किसी परेशानी की अपना पंजीकरण संपन्न कर सके |

हम आपको इस लेख के अंत में आपको महत्वपूर्ण लिंक का एक बॉक्स मिलेगा जिससे आप आसानी से उस लिंक  की मदद से पंजीकरण कर पाएंगे |



 

NVS 6th Class Admission Form 2024-25-  महत्वपूर्ण तिथि 

 

आयोजन

तारीख

आवेदनप्रारंभ की तिथि

16 जुलाई , 2024

अंतिम तिथि

16 सितंबर ,2024

एडमिट कार्ड डाउनलोड

सूचित किया जाएगा

परीक्षा तिथि 

सूचित किया जाएगा

NVS 6th Class Admission Form 2024-25- सामान्य विशेषताएं

 

  • आपको बता दे कीप्रत्येक जिले में संयुक्त शिक्षा वाले आवासीय स्कूल है

  • छोटे-बड़े लड़कों एवं लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल की व्यवस्था है

  • मुक्त शिक्षा बोर्ड एवं लॉजिंग की व्यवस्थाएं

  • प्रवास योजना के माध्यम सेव्यापक संस्कृतिका आदान-प्रदान

  • खेल एवं खेलों का खेलों को बढ़ावा देना

  • NCC, स्काउट एवं गाइडनस तथा NSS आदि

उपरोक्त सभी बिंदुओं के माध्यम सेहमने आपको प्रवेश परीक्षा विभाग देने के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार की विशेषताओं की जानकारी दी है|


 

NVS 6th Class Admission Form 2024-25-  योग्यता 

 

  • तो दोस्तों ध्यान दें जो जिले की मूल निवासी है तथा जवाहर नवोदय विद्यालय मे  प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं उन सभी जिले की सरकारी/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में वर्तमान कक्षा पांचवी में अध्यंत्रण होना आवश्यक है |

  • प्रत्येक कक्षा में पूरी शैक्षणिक सत्र का अध्ययन किया होना एवं सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल तीसरी एवं चौथी पास होना अनिवार्य है |

  • जो भी बच्चे इस नवोदय विद्यालय में की आवेदन करना चाहते हैं उनकीउम्र 01.05.2013 से 31.07.2015 तक  के बीच होनी चाहिए |

उपरोक्त सभी योग्यता को पूरा करके आप इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं एवं कक्षा 6 वी  में दाखिला आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

 

NVS 6th Class Admission Form 2024-25- दस्तावेज 

 

आप सभी विद्यार्थी को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों को स्कैन कर उपयोग करना होगा जो निम्नलिखित प्रकार से है:-

  • छात्रों का हस्ताक्षर : (हस्ताक्षर का आकार 10 – 100 KB के बीच होने आवश्यक है)

  • छात्रों केमाता-पिता का हस्ताक्षर : (यह भी हस्ताक्षर का आकार 10 -100 KB के बीच होना चाहिए)

  • छात्रों का फोटोग्राफ : (फोटो का आकार 10 -100 KB के बीच होना अनिवार्य है)

  • छात्रों का प्रमाण पत्र जिस पर माता-पिता एवं छात्रों का हस्ताक्षर होना चाहिए जो मुख्य अध्यापक द्वारा सत्यापित होना चाहिए : (प्रमाण पत्र का आकार 500 से 300 कब के बीचहो सकता है)

  • यदि छात्रों के पास अपना आधार संख्या नहीं है तो वह सभी सक्षम सरकारी पदाधिकारी द्वारा जारी प्रवास प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं |

उपरोक्त सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक स्कैन करके ही अपलोड करें ताकि आपको पंजीकरण करने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े |



 

NVS 6th Class Admission Form 2024-25- आवेदन की प्रक्रिया

 

तो दोस्तों सभी विद्यार्थी जो नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु अपना पंजीकरण करना चाहते हैं वे सभी नीचे  दिए गए चरणों को अच्छे से पालन करें |

  • तो दोस्तों नवोदय विद्यालय के आवेदन के लिए आवेदन पंजीकरण करने के लिए आपको इस लेख की अंत में महत्वपूर्ण लिंक दिया जाएगा जिस पर आप क्लिक कर आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं

  • क्लिक करने के बाद आपको एक होम पेज दिखेगा जिस परऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

  • उसे पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको प्रवेश का फॉर्म नवोदय विद्यालय कक्षा 6 2024 – 25 दिखेगा

  • उसके बाद फॉर्म के पेज पर आने के बाद आपको एक कैंडिडेट कॉर्नर का क्षेत्र मिलेगा जहां पर आपको पंजीकरण का विकल्प मिलेगा जिस पर आप क्लिक करना होगा |

  • यह सब हो जाने के बाद आपको सबमिट का विकल्प पर क्लिक कर आप अपना पंजीकरण नंबर एवं रसीद प्राप्त हो जाएगी जिससे आप प्रिन्ट  कर सुरक्षित रखे |

ऊपर सभी चरणों का पालन कर आप सभी विद्यार्थी कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

 

महत्वपूर्ण लिंक 

JNVST 2025 Apply Online Links


Format of Study Certificate to be Uploaded -- Click here to download



35 views0 comments

Recent Posts

See All

DCECE Bihar Polytechnic Para Medical Seat Allotment 2024

BCECE बोर्ड सभी अधिसूचित सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए DCECE (PM/PMM) या बिहार पॉलिटेक्निक पैरा मेडिकल काउंसलिंग 2024 का पहला...

Bihar DElEd 3rd Merit List OUT

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दो वर्षीय कार्यक्रम के लिए 2024-26 सत्र के लिए DElEd प्रवेश काउंसलिंग 2024 के लिए ऑनलाइन तीसरी...

Commentaires


bottom of page